Wednesday, November 2, 2011

शायरी


इन महफ़िलों से किनारा कर लें ' ऐ तल्ख़'
फिर से खामोशियाँ तुम्हे पुकारने लगी हैं !

ये नकाबी चेहरों की , तंगदिल बस्ती है ,

यहाँ जिन्दगी बिताना मुमकिन नहीं

की फिर कब, कहाँ , किस मोड़ पे तुमसे मिलूं ,
ऐ दिल , बस यही रस्मे इंतज़ार अब बाकी है !!"

मैं ज़फ़ा करता नहीं मगर मेरी भी हद है ,
की मैं इक लम्हा हूँ ,लौट कर आता नहीं !

मेरा इंतज़ार न करना , ऐ मेरे हमनवां,
कहीं तेरा ज़ज्बा , मेरा गुनाह बन जाये !!


प्रवीश दीक्षित 'तल्ख़'

4 comments:

  1. बहुत खूब ... हर शेर लाजवाब ... क्या बात है ...

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया जनाब......

    ReplyDelete
  3. लाजवाब रचना!!!

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद श्रीमान , रचना पसंद करने हेतु ...

    ReplyDelete