Sunday, November 13, 2011

मेरा अक्स मेरे रूबरू है ......


आबो हवा में आज कल ख़ास तबदीली है,
मेरा अक्स मेरे रूबरू है, आईना खाली है !!


ये झुलसती राहें है और हम सफ़र में हैं,
साँसे अंगार हैं , और पेट , पांव खाली है !!


छूएं भी तो कैसे , इन तपती मंजिलों को ,
दहक रही हैं दीवारें , और मशक खाली हैं !!


शैतानियत सी सवार है हर एक शख्स पे,
खुदा बचाए , घर में दरवाजा है ना जाली है!!


जिस जिस कि जुबान पर 'ख़ुदा' था कभी ,
आज हर हाथ में खंजर , जुबां पे गाली है !!


शहर मरघट है या क़यामत है ,' ऐ तल्ख़', ,
जिंदा लाशें सड़क पे हैं, तमाम कब्र खाली हैं

प्रवीश दीक्षित 'तल्ख़'

No comments:

Post a Comment