Wednesday, June 8, 2011

शायरी



कल तक जो चलाता रहा दिलों पे नश्तर
आज उसका दिल भी लहुलुहान है !
की मैयत पर मेरी, तेरा अश्क जो टपका
ये मेरी मौत पर तेरा अहसान है !!

जज्बात ने अख्तियार कर ली शक्ल "हर्फ़ " की ]
काफिया , ग़ज़ल होने का अब अहसास मांगता है ,
हसरतें दिल की बदल गई , जुनून में अब ,
तू मिलेगा कभी तो ,यही इंतज़ार मांगता है !! ''


देखा नहीं ख्वाब तलक जिसका कभी
'वही' चेहरा -ओ-तस्वीर बनाता है दिल ,
मिल जाएँ कभी 'वो' मुराद बनकर ,
आरजू में उनकी , कसमसाता है दिल!!

'' तेरे ये शेर पढ़ कर दिल-ए-दर्द मिट जाता है,
की तेरी शायरी में कोई 'रूहानी' दखल रहता है !!
प्रवीश दिक्षित' तल्ख़'

No comments:

Post a Comment